भारत न्यूज 1 नाशिक
प्रतिवर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी नाशिक (दंडकारण्य) क्षेत्र के गोदावरी तट पर पंचवटी तपोवन में स्थित सुप्रसिद्ध श्रीकृष्णतीर्थ आश्रम एवं विश्वनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में महंत १०८ स्वामी रामतीर्थजी महाराज के परम सानिध्य में शारदीय नवरात्रोत्सव का भव्य आयोजन किया जाने वाला है। रविवार दिनांक १५.१०.२०२३ से मंगलवार दिनांक २४.१०.२०२३ तक यह पर्व मनाया जाएगा। नवरात्री के नौ दिनों में प्रथम दिन देवीजी की घटस्थापना की जायेगी एवं प्रतिदिन गरबा, दांडीया, पूजन, आरती की जायेगी। इसके अलावा हर दिन अलग अलग प्रतियोगिता एवं स्पर्धा का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें उत्कृष्ट वेशभूषा , उत्कृष्ट गरबा खेलैया, उत्कृष्ट बाल बालिका खेलैया एवं आरती सजावट की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का समय शाम ७.३० बजे से रात्री १०.३० बजे तक रहेगा। सभी भक्तजन इसका लाभ लेकर अपने जीवन को मंगलमय बनाएं। ईस नवरात्र उत्सव का आयोजन श्रीकृष्णतीर्थ नवरात्रोत्सव मंडल श्रीकृष्ण तीर्थ आश्रम द्वारा कीया गया है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे पंडित सत्यगोविंद परासर: 9325561690
*भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।* *वेब पोर्टल चैनल:-* http://www.bhartnews1.com *यूट्यूब चैनल:-* https://www.youtube.com/@Bharatnews1-23 *टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel *व्हाट्सएप चैनल :-* https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO *फेसबुक पेज:-*https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL