भारत न्यूज 1अहमदाबाद
अहमदाबाद के चांदलोदिया क्षेत्र में प्राचीन श्री सिद्ध शनिदेव मंदिर धाम में वि.सं. 2080 असो वद अमास दिनांक 14-10-2023, शनिवार एवं सर्वपितृ अमावस्या के शुभ दिन पर श्री शनैश्वर अमावस्या उत्सव का आयोजन किया गया था।
श्री सिद्ध शनिदेव मंदिर धाम के महाराज महेश भार्गव एवं पुजारी दिपक भार्गव ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस शुभ दिन पर प्रातः 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्री गणेश पूजा, श्री शनि अभिषेक, नवग्रह शांतिपाठ, श्री शनिकथा एवं श्री 23000 मंत्र आहुतियां शनि भक्तों द्वारा शनिदेव को दी गई। साथ ही शनि की छोटी और बड़ी पनोती का भी विशेष आयोजन किया गया। आगे कहा कि आज सर्वपितृ अमावस्या है इसलिए इस दिन शनि देव की पूजा और हवन में आहुति देने से व्यक्ति को अपने जीवन में सफलता मिलेगी और परिवार में सभी प्रकार के कष्ट दूर होंगे।आजके दिन शनिदेव को शनि दान अर्पण करने से शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं।
*इस दिन दोपहर 12:00 बजे महाआरती और महाप्रसाद का भोग लगाने के बाद श्री शनिदेव अमावस्या मनाई गई।*
इस अवसर पर विधायक, नगरसेवक और अहमदाबाद शहर के प्रतिष्ठित शनि भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे और शनिदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रिपोर्ट:- मिहिरकुमार शिकारी, गुजरात