भारत न्यूज 1 रांची
*सहकार भारती क्रेडिट सोसाइटी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 2 एवं 3 दिसंबर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान मेला मैदान दिल्ली में आयोजित होगा . क्रेडिट सोसायटी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश से क्रेडिट सोसाइटी से जुड़े सदस्य शामिल होंगे लगभग 10 हजार लोगों की आने की संभावना है इसके लिए पंजीकरण की जा रही है।
क्रेडिट सोसाइटी क्षेत्र की समस्या तथा सहकार भारती कि प्रमुख मांगे:-1. सभी क्रेडिट सोसाइटीयों को निवेश बीमा (डिपाजिट इन्सोरेन्स) का लाभ प्राप्त हो । 2. आयकर कानून में (Income Tax Act) क्रेडिट सोसाइटी की परिभाषा सम्मिलित करके, धारा 80P (2), 269 SS तथा 269 T से छुट किसी भेदभाव के बिना प्राप्त हो। 3. 97 संविधान संशोधन में निहित क्रेडिट सोसाइटीयों के भाव का सम्मान करते हुए, सभी राज्य तथा केंद्र में पंजीयन का मार्ग प्रशस्त हो | 4. क्रेडिट सोसाइटीयों, राष्ट्रीय भुगतान गेट वे (Ntni- payment Gateway), व्यवस्था की सदस्यता प्राप्त हो, जिसके कारण क्रेडिट सोसाइटीयों का कैशलेस डिजिटल व्यवहार करना संभव हो। 5. क्रेडिट सोसाइटीयों को भी CIBIL जैसी व्यवस्था का लाभ प्राप्त हो।6. क्रेडिट सोसाइटीयों को प्रभावी तथा कार्यक्षम ऋण वसूली करने हेतु SARFASI के प्रावधान, 7. क्रेडिट सोसाइटीयों को सरकारी प्रतिभूतियों में लागत ( Investment in Govt Securities) करने की अनुमति प्राप्त हो।8. केंद्र सरकार द्वारा स्थापित, मुद्रा लोन जैसी योजनाओं में क्रेडिट सोसाइटीयों को भी सहभागिता प्राप्त हो।9. सभी प्रदेशों में तथा केंद्र में क्रेडिट सोसाइटीयों को विवेकपूर्ण लेखा परीक्षण मानकों को ( prudential Accounting Norms) लागू किया जाये।10. क्रेडिट सोसाइटीयों को स्वनियमन (Self Regulation) की योजना क्रियान्वित करने का मार्ग प्रशस्त हो।अधिवेशन में रखी जाएगी एवं सरकार से मांग की जाएगी।
*भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।* *वेब पोर्टल चैनल:-* http://www.bhartnews1.com *यूट्यूब चैनल:-* https://www.youtube.com/@Bharatnews1-23 *टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel *व्हाट्सएप चैनल :-* https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO *फेसबुक पेज:-*https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे इसको लेकर आज रांची जिला के अध्यक्ष राकेश चौधरी जनजागरण हेतु पोस्टर का विमोचन झारखण्ड के चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री के कर कमलों से किया गया । इस विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री धनञ्जय सिंह,प्रदेश प्रचार मीडिया प्रभारी रितेश झा, अनंत तिवारी, अनूप पाण्डेय, चैम्बर के अध्यक्ष श्री किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव अमित शर्मा एवं शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी कार्यकारिणी सदस्य सुनील केडिया आदि उपस्थित थे।
(मिहिरकुमार शिकारी,गुजरात)