भारत न्यूज 1अहमदाबाद
अब मुख्यमंत्री राहत कोष में ऑनलाइन योगदान देकर ऑटो जनरेटेड ई-रसीद प्राप्त की जा सकेगी
………..
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री राहत कोष में ऑनलाइन अभिदान स्वीकार करने के लिए शुरू किए गए पोर्टल को लॉन्च किया।इस तरह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपनाए गए डिजिटलीकरण और डिजिटल इकोनॉमी को तेजी देने के दृष्टिकोण में गुजरात ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में एक और कदम बढ़ाया है।
राज्य सरकार के राजस्व विभाग की ओर से कार्यरत किए गए इस पोर्टल पर ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना अभिदान-योगदान दे सकता है।इस लिंक पर क्लिक करने से संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा और योगदान करने वाले व्यक्ति को अपना नाम, पता, पैन कार्ड और ई-मेल आईडी जैसी प्राथमिक जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।उसके बाद पे-डोनेशन पर क्लिक कर अलग-अलग पेमेंट मोड, सभी यूपीआई प्लेटफॉर्म, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और क्यू.आर. कोड जैसे माध्यमों के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ऑनलाइन अभिदान दिया जा सकेगा।
सफलतापूर्वक पेमेंट करने के बाद दान करने वाले व्यक्ति को तुरंत ही ऑटो जनरेटेड ई-रसीद, 80-जी प्रमाण पत्र और मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाने वाला प्रशंसा पत्र मिल जाएगा।यह ऑनलाइन डोनेशन पोर्टल तथा रसीद की ऑनलाइन डिजिटलाइजेशन पद्धति कार्यरत होने से दाता को तुरंत ही पेमेंट की रसीद और प्रमाण पत्र मिल जाएंगे और जब जरूरत हो, तब मोबाइल नंबर लॉग-इन से रसीद या प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए जा सकेंगे।
*भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।* *वेब पोर्टल चैनल:-* http://www.bhartnews1.com *यूट्यूब चैनल:-* https://www.youtube.com/@Bharatnews1-23 *टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel *व्हाट्सएप चैनल :-* https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO *फेसबुक पेज:-*https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में इस प्रकार की राहत-सहायता देने के मानदंडों को और अधिक उदार बनाने की संवेदनशीलता के साथ सरकार ने सितंबर-2021 से अब तक गंभीर रोगों के उपचार के लिए 2085 लोगों को कुल 30.81 करोड़ रुपए और दुर्घटना मृत्यु एवं घायल होने के मामलों में 450 से अधिक लोगों को 18.85 करोड़ रुपए की सहायता दी है।राज्य सरकार राहत कोष में प्राप्त होने वाले दान का उपयोग ऐसे जरूरमंद व्यक्तियों के मामले में सहायता के लिए करती है।
प्राकृतिक आपदा में सहायता के अलावा कैंसर, हार्ट सर्जरी, लंग्स रिप्लेसमेंट और मूत्रपिंड के रोग जैसे गंभीर रोगों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता दी जाती है।इतना ही नहीं, गंभीर सड़क दुर्घटना के मामलों में भी जान गंवाने वालों के परिजनों और गंभीर रूप से घायल लोगों को इस कोष से सहायता दी जाती है।अब, ऑनलाइन पोर्टल के कार्यरत होने से देश और दुनिया से कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी ओर से दान-‘डोनेशन एट वन क्लिक’ से दे सकेगा और ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता के सरकार के कार्य में सहयोगी बन सकेगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में इस पोर्टल तथा अभिदान की रसीद के ऑनलाइन डिजिटलीकरण का प्रारंभ राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे, मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिवगण तथा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक और अधिकारियों की उपस्थिति में कराया।
मिहिरकुमार शिकारी-गुजरात