भारत न्यूज 1 अहमदाबाद
*गांधी जयंती से सरदार पटेल जयंती तक गुजरात में आयोजित होगा ‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम*
………..
*राज्य के 33 ज़िलों तथा 4 महानगरों सहित कुल 37 स्थानों पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
………..
उद्योगमंत्री बळवंतसिंह राजपूत, उद्योग राज्यमंत्री हर्ष संघवी तथा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा विभिन्न ज़िलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे
………..
कार्यक्रम के दौरान 2 से 3 दिनों के लिए आयोजित होने वाले एग्ज़ीबिशन में ODOP (One District, One Product) के अंतर्गत चयनित प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दी जाएगी
………..
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में जनवरी 2024 में आयोजित होने वाली 10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के लिए गुजरात सज्ज हो रहा है। इस 10वीं वाइब्रेंट समिट के एक भाग के रूप में राज्य में गांधी जयंती से लेकर सरदार पटेल जयंती तक यानी 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक ‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य के सभी 33 ज़िलों तथा 4 महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत व राजकोट सहित कुल 37 स्थानों पर ‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट’ थीम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।मेहसाणा, पाटण व अहमदाबाद शहर में उद्योग मंत्री बळवंतसिंह राजपूत, कच्छ, मोरबी, आणंद व राजकोट शहर में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा और सूरत शहर, वडोदरा शहर तथा सूरत ग्रामीण में उद्योग राज्यमंत्री हर्ष संघवी ‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही, अन्य ज़िलों में प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा ज़िला स्तर पर इस कार्यक्रम में स्थानीय पदाधिकारी, उद्योग गृह, एसोसिएशन एवं विख्यात महानुभाव भी शामिल होंगे। सभी ज़िलों में ज़िला स्तरीय स्थानीय प्रशासन द्वारा इन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्थानीय उत्पादों के प्रचार के लिए 2-3 दिनों के एक एग़्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा; जिसमें वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ODOP), स्टार्टअप्स, स्थानीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों आदि को शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेल्फ़ हेल्प ग्रुप, फ़ार्मर्स प्रोड्युसर्स ऑर्गेनाइज़र्स (FPOs), महिला उद्यमियों, खादी व ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योगों आदि को भी इन कार्यक्रमों में जोड़ा जाएगा। इन एग्ज़ीबिशन में वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के अंतर्गत चयनित प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
क्या आप भारत के जागृत और देशभक्त नागरिक हैं।अगर आप है तो हमारे न्यूज चैनल्स के साथ जुड़कर आप अपने क्षेत्र के तहसील क्षेत्र पंचायत, जिला क्षेत्र पंचायत और राज्य के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक संस्थाओं के समाचार भेजकर पत्रकार और हमारी न्यूज चैनल्स के प्रेस प्रतिनिधि बन सकते हैं और आप अपने राज्य में जनजागृति बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं।हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आप जुड़कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।???????????????????????????????? *भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।* *वेब पोर्टल चैनल:-* http://www.bhartnews1.com *यूट्यूब चैनल:-* https://www.youtube.com/@Bharatnews1-23 *टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel *व्हाट्सएप चैनल :-* https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO *फेसबुक पेज:-*https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL
इन कार्यक्रमों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग, उद्यमिता, एक्सपोर्ट प्रमोशन, मार्केट लिंकेज के लिए सेमिनार/वर्कशॉप के आयोजन आदि के लिए सम्बद्ध ज़िला प्रशासन द्वारा डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ फ़ॉरेन ट्रेड (DGFT), फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइज़ेशन्स (FIEO), इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ़ फ़ॉरेन ट्रेड (IIFT), इन्वेस्ट इंडिया, आंत्रेप्रेनियोर्शिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (EDII), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (NID), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (AMA) जैसे संस्थानों के साथ समन्वय किया जाएगा।इसके अलावा क्रेडिट लिंकेज प्रोग्राम के अंतर्गत लोन मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। लोन मेलों के आयोजन के लिए ज़िला लीड बैंक मैनेजर द्वारा स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी (SLBC), नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD), स्मॉल इंडस्ट्रीज़ डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (SIDBI) के साथ समन्वय किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने दो दशक पूरे किए हैं और जनवरी 2024 में इसका 10वाँ संस्करण आयोजित होने जा रहा है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 गुजरात की औद्योगिक क्षमता एवं उत्पादन श्रेष्ठता को प्रदर्शित करेगी, जिसमें अग्रणी उद्योगपतियों, नीति निर्माताओं एवं स्वप्नदृष्टाओं के साथ मिल कर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गुजरात के भावी विकास तथा समृद्धि पथ का नेतृत्व करेंगे।
मिहिरकुमार शिकारी-ब्यूरोचीफ गुजरात