भारत न्यूज 1 प्रतिनिधि गौरव शर्मा
चन्दौसी नगर के सीता रोड स्थित रघुनाथ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन योजना अंतर्गत शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया.
कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,एडवोकेट सुधीर मल्होत्रा एवम डॉ टीएस पाल द्वारा भगवान राम जी का माल्यार्पण एवम फीता काटकर ब्राह्मणों के द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अनामिका यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में यह योजना उत्तर प्रदेश भर के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है.
आज इस संस्कृत विद्यालय में भी मोबाइल वितरण का किया जा रहा है बड़ा ही गर्व है की संस्कृति के छात्र भी इस तकनीकी शिक्षा को ग्रहण करके देश व राष्ट्र का निर्माण करेंगे।विशिष्ट अतिथि सुधीर मल्होत्रा ने कहा की संस्कृत तकनीकी शिक्षा को प्राप्त कर की छात्रा भावी भविष्य का निर्माण करेंगे। विशिष्ट अतिथि भा जा पा नेता डॉ टी एस पाल ने कहा संस्कृत के छात्र जब तकनीकी शिक्षा को प्राप्त करेंगे तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता।
तत्पश्चात शास्त्री तृतीय वर्ष के उन्नीस छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किए गए इस अवसर पर प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल मंत्री अनूप अग्रवाल, उप मंत्री उमेश अग्रवाल, कार्यालयाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, मोहन नक्षत्र,लक्ष्मी प्रसाद उनियाल,ललित शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य ऋतुपर्ण शर्मा ने किया।