भारत न्यूज 1 प्रतिनिधि चंदौसी गौरव शर्मा
नगर चंदौसी स्थित एस एम कॉलेज चंदौसी के गेट पर छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन आज एसडीएम चंदौसी एवम नगर के अन्य वरिष्ठ राजनीतिक दलों के नेताओं व कालेज प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
संवाददाता के अनुसार कड़ाके की इस ठंड में खुले आसमान के नीचे पिछले चार दिनों से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर बैठे इन युवाओं के दल के पास आज नगर चंदौसी के उप जिला अधिकारी संदीप कुमार वर्मा अनेक दलों के प्रमुख राज नेताओ के साथ व कालेज प्रशासन के साथ पहुंचे और इनको समझने का प्रयास किया ।जिसके चलते आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं ने उत्तर प्रदेश राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन देते हुए शीघ्र अति शीघ्र छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की प्रार्थना का एक ज्ञापन दिया और उनकी मांग की अनदेखी किए जाने पर भविष्य में दोबारा आंदोलन प्रारंभ करने की चेतावनी देते हुए उप जिला अधिकारी के हाथो से जूस पीकर हाल फिहलाल में आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।
जब संवाददाता द्वारा कालेज के प्रधनाचार्य दानवीर यादव जी से इस संबध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कालेज y छात्र संघ चुनाव के विरोध में नहीं है परंतु नई शिक्षा नीति के चलते अब शिक्षा वार्षिक रूप में न देकर सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित हो गई है ऐसे में यदि महा विद्यालयों के लिए माननीय कुलाधिपति छात्र संघ चुनाव के लिए कोई आदेश पारित करते है तो कालेज प्रशासन उस आदेश के अनुसार छात्र संघ चुनाव के लिए तैयार है परंतु वर्तमान में यह सुविधा न होने के कारण कालेज प्रशासन अपने स्तर से ऐसी किसी भी गति विधि का आयोजन नही कर सकता।