Search
Close this search box.

श्रमणीगणनायक आचार्य रश्मिरत्नसूरिजी की निश्रा में सुरत उमरा जैन संघ में 31 दीक्षा मुहूर्त का रेकॉर्ड

भारत न्यूज 1 अहमदाबाद

दीक्षादानेश्वरी संयमतीर्थ श्री महाविदेहधाम की प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर

श्री सुरत उमरा जैन श्वे. मू. संघ में आचार्यश्री रश्मिरत्नसूरिजी म.सा. आदि 75 साधु-साध्वीजी का चातुर्मास प्रवर्तमान है। श्रीआचारांगजीसूत्र व श्रीहृदयप्रदीपषट्त्रिंशिका ग्रंथ पर दैनिक प्रवचन व प्राचीन-अर्वाचीन रामायण पर रविवारीय प्रवचन चल रहे हैं। श्री उमरासंघ उत्साही है। यह चौथा चातुर्मास है। इस आध्यात्मिक चातुर्मास में प्रतिदिन 700-800 आराधक प्रवचन का लाभ ले रहे हैं। August 20,23,28, September 1,6,8,9,23,24,27 को दीक्षा के मुहूर्त है। प्रतिष्ठा निमित्त करोडों नवकार जाप-लेखन, करोडों गुरुमंत्र-जाप-लेखन चालू हैं।

दीक्षादानेश्वरीसंयमतीर्थ श्रीमहाविदेहधाम व गुरुगुणस्मृतिमंदिर प्रतिष्ठा की तडामार तैयारी चल रही है। दिनांक 14-02-2024 से 17-02-2024 उद्घाटन-तक्ती अनावरणादि, 18-02-2024 रविवार को प्रतिष्ठा के चडावे, 19-02-2024 को शास्त्रीय सामायिक-समूहगुणानुवाद, 20-02-2024 को गुरुपादपूजन व ‘गुणरत्नाकर’ संस्कृत स्मृतिग्रंथ व अनेक ग्रंथों का विमोचन, 21-02-24 को 451 दीक्षा के थीम पर ऐतिहासिक वरघोडा, 22-2-2024 को प्रभुप्रतिष्ठा व गुरुगुणस्मृतिमंदिर की भव्यप्रतिष्ठा होगी। सुबह से रात तक के अनेक अद्भुत आयोजन होंगे। पत्रिका के चडावे श्रीउमरासंघ में दिनांक 03-09-2023 रविवार को यादगार रुपसे संपन्न हुए।

क्या आप भारत के जागृत और देशभक्त नागरिक हैं।अगर आप है तो हमारे न्यूज चैनल्स के साथ जुड़कर आप अपने क्षेत्र के तहसील क्षेत्र पंचायत, जिला क्षेत्र पंचायत और राज्य के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक संस्थाओं के समाचार भेजकर पत्रकार और हमारी न्यूज चैनल्स के प्रेस प्रतिनिधि बन सकते हैं और आप अपने राज्य में जनजागृति बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं।हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आप जुड़कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।????????????????????????????????
*भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।*

*वेब पोर्टल चैनल:-* http://www.bhartnews1.com

*यूट्यूब चैनल:-* https://www.youtube.com/@BharatNews1-23

*टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel

*व्हाट्सएप चैनल :-* https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO

*फेसबुक पेज:-*
https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL

प्रतिष्ठा निमित्त आंशिक ऋणमुक्ति हेतु कई साधु-साध्वी भगवानतोंने मासक्षमण, 31, 33, 35, 36, 67, 68 उपवास किये हैं व कर रहे हैं। भारत में प्रथमबार हुए समूहिक श्री गुणरत्नसंवत्सर अनुमोदनातप में 200 आराधक जुड़े हैं। अभ्यंतरतप के रूप मे पूज्य गुरुदेवश्री रचित संस्कृत-प्राकृत ग्रंथ ‘खवगसेढी’, ‘उपशमनाकरण’, ‘देशोपशमना’, ‘मूलपयडीबंधो’, ‘कायस्थितिप्रकरण’ व ‘उदयस्वामित्व’ ग्रंथ का आचमन अनेक महात्मा कर रहे हैं। प्रतिष्ठापूर्व दिनांक 25-01-2024 को “विधिवत् श्रमणीगणनायकपदवी” (आ. रश्मिरत्नसूरि म.सा. को) मिलेंगी। साथमें गणि कल्याणरत्न-गौतमरत्न-समर्पितरत्न-सुधर्मरत्न-यशरत्न-रम्यांगरत्न-ऋषभरत्न-त्रिभुवनरत्न-गीतार्थरत्न-राजरत्न-निरागरत्नविजयजी को “पंन्यासपदवी”, मुनि तपोरत्न-तत्त्वरत्नविजयजी को “गणि-पंन्यासपदवी” महाविदेहधाम में होगी। 07/12, 17/01, 18/01, 22/01, 28/01(समूहदीक्षा), 04/02 को कुल 28 दीक्षा है। और भी होगी। कुल 31 मुमुक्षुओने दीक्षामुहूर्त ग्रहण कर रेकॉर्ड बनाया।

पूज्य दीक्षादानेश्वरी गुरुदेवश्रीने सुरत में 8 चातुर्मास किये हैं। 750 सिद्धितप, 504 सिद्धितप, 350 भद्रतप, 5000 आयंबिल (एक दिनमें), 1008 अठ्ठाई, 2004 अठ्ठाई आदि तप करवाये। 23 वर्षपूर्व एक लाख व्यक्तियों की हाजरी में सर्वप्रथम 28 दीक्षा बाद 38 दीक्षा प्रसंग करवाये। उसमे 137 मुमुक्षु दीक्षित किये। विश्वमें बेनमुन वैयावच्च संकुल ‘महाविदेहधाम’ की भेंट दी। तदर्थ पूरे सुरत में बड़ी संख्या में तप-जप-खपकी आराधना चल रही है। ऋणमुक्ति-गुरुभक्ति का अवसर हैं, पूज्य गुरुदेव का आगामी चातुर्मास सुरत-रांदेररोड जैन संघ में निश्चित हुआ हैं।

गुजरात की धर्मनागरी सुरत के पार्लेपॉइंट स्थित श्री उमरा जैन संघ में 451 दीक्षादानेश्वरी, सूरिप्रेमलब्धप्रसाद, श्री जीरवलादि तीर्थोद्धारक- मार्गदर्शक-प्रतिष्ठाचार्य श्री गुणरत्नसूरीश्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक, 431 श्रमणीगणनायक, श्री महाविदेहधाम मार्गदर्शक आचार्यश्री रश्मिरत्नसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में रेकॉर्ड रूप 31 मुमुक्षु भाई-बेनों के दीक्षा के मुहूर्त निकाल चुके हैं। जिसमें दो संपूर्ण परिवार है, एक मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया के वतनी है। ज्यादातर मुमुक्षु उच्च डीग्रीधारी है। 20 वर्ष से कम उम्र वाले करीब 20 मुमुक्षु है।

*रिपोर्ट :- मिहिरकुमार शिकारी, भारत न्यूज 1 ब्यूरोचीफ गुजरात

Bharat News1
Author: Bharat News1

भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

वेब पोर्टल चैनल:- https://bhartnews1.com
यूट्यूब चैनल:- https://www.youtube.com/@Bharatnews1-23
*टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel
व्हाट्सएप चैनल :- https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO
*फेसबुक पेज:-*https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Read More