भारत न्यूज 1 चन्दौसी गौरव शर्मा
राष्ट्रीय गणित दिवस पर जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय गणित दिवस पर सर्वप्रथम विद्या भारती के मुरादाबाद संभाग निरीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने फीता काटकर तथा प्रबंधक सुनील कुमार,उप प्रबन्धक प्रतीकअग्रवाल,उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह,कोषाध्यक्ष डॉ वीरेश कुमार,सदस्य चौधरी शिवम यादव, समाज सेवी डॉ. टीएस पाल , प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह, प्रधानाचार्य रामपत सिंह , प्रधानाचार्य अरुण विपिन शर्मा जिला कार्यवाह अशोक शर्मा , नगर कार्यवाह उदय तिवारी , सह नगर कार्यवाह हेमंत,नगर विस्तारक दीपक ने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के समक्ष प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके उनको याद किया।प्रधानचार्य नवनीत कुमार ने अतिथियो का परिचय एवम अभिनंदन कराया।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य जगपाल ने किया।मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर 1887 को भारत के कोयम्बटूर के ईरोड नामके गांव में हुआ था। वह ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे। इनकी माता का नाम कोमलताम्मल और इनके पिता का नाम श्रीनिवास अय्यंगर था। बचपन में रामानुजन का बौद्धिक विकास सामान्य बालकों जैसा नहीं था। वह तीन वर्ष की आयु तक बोलना भी नहीं सीख पाए थे। जब इतनी बड़ी आयु तक जब रामानुजन ने बोलना आरंभ नहीं किया तो सबको चिंता हुई। बाद के वर्षों में जब उन्होंने विद्यालय में प्रवेश लिया तो भी पारम्परिक शिक्षा में इनका कभी भी मन नहीं लगा। रामानुजन ने दस वर्षों की आयु में प्राइमरी परीक्षा में पूरे जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये और आगे की शिक्षा के लिए टाउन हाईस्कूल पहुंचे।
रामानुजन को प्रश्न पूछना बहुत पसंद था। उनके प्रश्न अध्यापकों को कभी-कभी बहुत अटपटे लगते थे। विद्यालय में इनकी प्रतिभा ने दूसरे विद्यार्थियों और शिक्षकों पर छाप छोड़ना आरंभ कर दिया। इन्होंने स्कूल के समय में ही कालेज के स्तर के गणित को पढ़ लिया था।उन्होंने अपने 33 वर्ष के जीवनकाल मे गणित को सभी विषय से आसान साबित कर दिया था।गणित प्रद में निर्णायक के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य रामनिवास शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं पूर्व गणित प्रवक्ता आईपीएस चौहान रहे। छायांकन अंग्रेजी प्रवक्ता अनमोल शर्मा ने किया । भैया – बहिनों ने गणित के उत्कृष्ट मॉडल बनाकर सभी का मन मोह लिया ।इस कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।
https://bharatnews1.com/2023/12/20/लोकसभा-2024-के-अंतर्गत-चन्दौस/
One Comment
buy cialis/canada