भारत न्यूज 1 प्रतिनिधी गौरव शर्मा चन्दौसी
जनकल्याण सेवा समिति, चंदौसी द्वारा बेजुबान जानवरों की सेवा एवं गौ रक्षक संगठन के सहयोग से गांव ढाढोल में निर्धनों के बीच कंबल, शाल, मौजे,बिस्कुट आदि वितरित करने का एक कैंप आयोजित किया गया।
चंदौसी मे ठंड की मोसम बढते ही शहर के गरीब लोगों को ठंड मे थोडी राहत मीले उसके लिए जनकल्याण सेवा समिति और गौ रक्षक संगठन ने शहर के निर्धन व्यक्तियों को 40 कंबल 50 जोड़ी मौजे, 2 सौ पैकेट बिस्किट का वितरण किया गया ताकि वह इस आगामी सर्दी के सीजन में सर्दी से अपना बचाव कर सकें। अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने कैंप के शुरू में अपनी समिति के बारे मैं बताया। तथा कहा कि शहर में तो अनेकों समिति कार्य कर रही हैं। हमारी समिति गांव के निर्धन के लिए भी समय समय पर कैंप लगाया करेगी। संरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता ने निर्धन कन्या की शादी में समिति द्वारा यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कैंप में अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय, सचिव भावना गुप्ता, उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी, संरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता, मीनू फैंसी, मधु तोमर, पूर्णिमा, पूनम अग्रवाल, पूनम वार्ष्णेय, कांता अदलखा, अंशु वार्ष्णेय, सीमा सिंह, रुचि अग्रवाल, सारिका, अनामिका आदि का सहयोग व सहभागिता रही।
One Comment
श्री राम जय