Search
Close this search box.

मेरठ मे बुनकरों के लिए फ्लैट रेट सिस्टम लागू कराए जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टीका पैदल मार्च

भारत न्यूज 1 प्रतिनिधि मेरठ 

बुनकरों के लिए फ्लैट रेट सिस्टम लागू कराए जाने की मांग को लेकर कल मेरठ शहर के समाजवादी पार्टी के विधायक  रफीक अंसारी के नेतृत्व में बुनकरों ने गोलाकुआं हाजी इलियास चौक से लेकर ऊर्जा भवन तक जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया और ऊर्जा भवन में एमडी पावर कारपोरेशन के कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर एमडी चैत्रा वी. को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि शासनादेश का उल्लंघन कर बुनकरों से बिजली बिल वसूला जा रहा है। पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के तहत बुनकरों को लाभ नहीं मिल रहा है। पावरलूम की गिनती से बिल लिया जाए। साथ ही फ्लैट रेट को 5 किलोवाट से बढ़ाकर 35 किलो वाट करने तथा 400 और 800 के स्थान पर 200 रू0 और 400 रू0 प्रति मशीन करने की मांग की।

रफीक अंसारी विधायक ने बताया कि जिस सुविधा प्रदेश सरकार दावा कर रही है। उसका लाभ बुनकरों को नहीं मिल रहा है। विधानसभाओं में वे बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग उठा चुके हैं। उनकी मांग पर ही सरकार ने संज्ञान लिया था और फ्लैट रेट की पॉलिसी बनाई है। यहां वीवीवीएन एल प्रषासन इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। बुनकरों में इससे बड़ा आक्रोष है। बिजली विभाग का यही रवैया रहा तो वे आंदोलन करेंगे।

धरना प्रदर्शन में बुनकर एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में बुनकर शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह सहित बुनकर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी रहीसुद्दीन, सचिव हाजी साबिर, हाजी अतीक, रफीक, फारूख, असलम, हाजी जुनैल, मुस्ताक, हासिम, मोहिसिन, हाजी उस्मान, राशिद, अंसारी, नूर आलम, ताहिर, मुस्तफा, एहतेशाम इलाही, हिफजुर्रहमान आदि तमाम बुनकरों के साथ जलूस में शामिल रहे।

Bharat News1
Author: Bharat News1

भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

वेब पोर्टल चैनल:- https://bhartnews1.com
यूट्यूब चैनल:- https://www.youtube.com/@Bharatnews1-23
*टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel
व्हाट्सएप चैनल :- https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO
*फेसबुक पेज:-*https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Read More