Search
Close this search box.

यूनाइटेड नेशन्स की वर्ल्ड टूरिज़्म ऑर्गेनाइज़ेशन ने धोरडो को दिया ‘बेस्ट टूरिज़्म विलेज’ का अवार्ड

भारत न्यूज 1, गांधीनगर

*गुजरात की गौरव सिद्धि में एक और माइलस्टोन अंकित हुआ विश्व में पर्यटन के ‘तोरण’ कच्छ के सफ़ेद रण का धोरडो बना ‘बेस्ट टूरिज़्म विलेज’*

………..

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कच्छ के धोरडो को बेस्ट टूरिज़्म विलेज का सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी*

………..

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के कारण कच्छ-गुजरात को वैश्विक पर्यटन मानचित्र में विशिष्ट स्थान मिला है : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल*

………..

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में कच्छ का धोरडो केवल पर्यटन के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशासन के लिए प्रशिक्षण केन्द्र बना : पर्यटन मंत्री श्री मुळूभाई बेरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में कच्छ में शुरू कराया गया रणोत्सव धोरडो एवं कच्छ के ग्रामीण जीवन में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय उन्नति का बड़ा आधार बना है।

तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दिशादर्शन में वर्ष 2005 से धोरडो में रणोत्सव का प्रारंभ कर उसे विश्व पटल पर प्रस्थापित किया था। धोरडो आज पर्यटन की वैश्विक पहचान बना है।इस पहचान के परिणामस्वरूप धोरडो को यूनाइटेड नेशन्स की एजेंसी वर्ल्ड टूरिज़्म द्वारा बेस्ट टूरिज़्म विलेज की सूची में शामिल किया गया है।

 *भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।*

*वेब पोर्टल चैनल:-* http://www.bhartnews1.com
*यूट्यूब चैनल:-* https://www.youtube.com/@Bharatnews1-23
*टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel
*व्हाट्सएप चैनल :-* https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO
*फेसबुक पेज:-*https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL

विश्व में पर्यटन के तोरण (वंदनवार) कच्छ के सफ़ेद रण (मरुभूमि) के धोरडो को ‘वर्ल्ड बेस्ट टूरिज़्म अवॉर्ड’ से गुजरात की गौरव सिद्धि में एक और माइलस्टोन अंकित हुआ है। उज़्बेकिस्तान के समरकंद में 19 अक्टूबर को यूनाइटेड नेशन्स के वर्ल्ड टूरिज़्म ऑर्गेनाइज़ेशन (UNWTO) के उपक्रम से आयोजित ‘बेस्ट टूरिज़्म विलेज-2023’ अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान भारत से एकमात्र धोरडो को ‘बेस्ट टूरिज़्म विलेज’ का अवॉर्ड दिया गया है। UNWTO द्वारा वर्ष 2021 से यह अवॉर्ड प्रदान किया जाता है। UNWTO वैश्विक स्तर पर पर्यटन उद्योग तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट को प्रमोट करता है। यह सम्मान ऐसे गाँवों को दिया जाता है; जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं लैंडस्कैप्स, सांस्कृतिक विविधता, स्थानीय मूल्यों एवं खाद्य परम्पराओं के रखरखाव-संरक्षण में अग्रसर हैं।

UNWTO के स्वतंत्र सलाहकार बोर्ड द्वारा नामांकित किए गए गाँवों का मूल्यांकन सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक संसाधनों, सांस्कृतिक संसाधनों के प्रमोशन एवं संरक्षण, आर्थिक टिकाऊपन, सामाजिक स्थिरता, पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी, पर्यटन संभाव्यता तथा विकास एवं मूल्य श्रृंखला एकीकरण सहित 9 क्षेत्रों को शामिल कर लेने वाले मानदंडों के आधार पर किया जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन सभी 9 क्षेत्रों में हुई उत्तरोत्तर प्रगति के कारण धोरडो को यह अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कच्छ के धोरडो को वर्ल्ड बेस्ट टूरिज़्म विलेज का गौरव-सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिनंदन दिया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “कच्छ के धोरडो को उसके समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं प्राकृतिक सौंदर्य के रूप में पुरस्कृत किया जा रहा है, जिसे देख कर मैं एकदम रोमांचित हूँ। यह सम्मान केवल भारतीय पर्यटन की क्षमता ही नहीं, बल्कि विशेष रूप से कच्छ के लोगों का समर्पण भी दर्शाता है।” उन्होंने भावना व्यक्त की कि धोरडो निरंतर चमकता रहे और विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करता रहे।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्ष 2009 तथा 2015 में की गई अपनी धोरडो यात्रा की कुछ तसवीरें शेयर कीं और अन्य लोगों को धोरडो आने की प्रेरणा मिले; इसके लिए धोरडो की अपनी पुरानी यात्राओं की स्मृतियाँ #AmazingDhordo का उपयोग कर शेयर करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी इस उपलब्धि पर ट्वीट करके कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न से कच्छ के धोरडो में रणोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसके फलस्वरूप आज गुजरात एवं कच्छ को वैश्विक पर्यटन मानचित्र में विशिष्ट स्थान मिला है। यह गुजरात के लिए आनंद की बात है।”पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, प्राकृतिक स्थलों के रखरखाव-संवर्धन, सांस्कृतिक विविधता, स्थानीय मूल्यों, भोजन परंपरा जैसे विभिन्न मानदंडों को ध्यान में रख कर धोरडो का चयन किया गया है। विश्वभर के पर्यटक यहाँ आकर ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का मंत्र साकार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए गुजरात पर्यटन विभाग और लाखों गुजरातियों को भी शुभकामनाएँ दीं।

पर्यटन मंत्री मुळूभाई बेरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में कच्छ का धोरडो केवल पर्यटन ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशासन के लिए प्रशिक्षण का केन्द्र बना है। धोरडो में रणोत्सव के अतिरिक्त लालबहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन अकादमी–LBSNAA के अधिकारियों का प्रशिक्षण, G-20 की पर्यटन बैठक, विभिन्न चिंतन शिविर, अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव, ऑल इंडिया मिनिस्टर्स कॉन्फ़्रेंस, ऑल इंडिया DG/IG समिट और विभिन्न महानुभावों सहित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र स्थापित हुआ है।उन्होंने बताया कि धोरडो के रणोत्सव में वर्ष 2022-23 में लगभग 2.42 लाख से अधिक पर्यटक सहभागी हुए, जिसके कारण स्थानीयों को रोज़गार देने में धोरडो महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल सिद्ध हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अवॉर्ड प्राप्त होने से अब धोरडो अधिक से अधिक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा, जिससे रोज़गार में वृद्धि होगी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग के कर्मयोगियों को बधाई दी।

गुजरात सरकार ने धोरडो को वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए लगातार कार्य किया है। राज्य सरकार भी हर वर्ष यहाँ रणोत्सव का आयोजन करती है, जो 4 महीनों तक चलता है। रणोत्सव भारतीय और विदेशी पर्यटकों के बीच अत्यंत प्रिय प्रसंग है, जहाँ दुनियाभर से लोग 2005 के बाद से रिकॉर्ड स्तर पर धोरडो और इसके आसपास की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते हैं। इतना ही नहीं, रणोत्सव धोरडो की सबसे अधिक आय सृजित करने वाली आर्थिक गतिविधियों में से एक है।

भारत के पश्चिमी कोने में कच्छ के रण में स्थित धोरडो विश्व के सबसे रुचिप्रद प्राकृतिक स्थानों में से एक है। थार रण में मौजूद सॉल्ट मार्श राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षक दृश्य प्रदान करता है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट रिस्पॉन्सिबल टूरिज़्म प्रोजेक्ट इनीशिएटिव के लिए कच्छ के धोरडो का चयन कर अवॉर्ड भी दिया गया था। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आज जब आगामी वाइब्रेंट समिट 2024 की तैयारियाँ ज़ोरशोर से चल रही हैं, तब ऐसे महत्वपूर्ण समय में गुजरात को मिला यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान आगामी वाइब्रेंट समिट में पर्यटन क्षेत्र में निवेश तथा रोज़गार की अपार संभावनाओं को निश्चित रूप से प्रेरणा देगा।

*मिहिरकुमार शिकारी-गुजरात ब्यूरो*

Bharat News1
Author: Bharat News1

भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

वेब पोर्टल चैनल:- https://bhartnews1.com
यूट्यूब चैनल:- https://www.youtube.com/@Bharatnews1-23
*टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel
व्हाट्सएप चैनल :- https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO
*फेसबुक पेज:-*https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Read More