Search
Close this search box.

नाशिक कृष्णतीर्थ आश्रम में शुरू हुआ सवालक्ष पार्थिव शिवलिंग का अनुष्ठान

नाशिक कृष्णतीर्थ आश्रम में शुरू हुआ सवालक्ष पार्थिव शिवलिंग का अनुष्ठान

नाशिक के श्री कृष्ण तीर्थ आश्रम में पीछले 15 वर्षों से हो रहा है सवालक्ष पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, स्थापना और रुद्राभिषेक।

नाशिक पंचवटी के जुना अडगाव नाका परिसर में श्री कृष्णतीर्थ आश्रम स्थापित है। इस आश्रम के महंत श्री 108 स्वामी रामतीर्थजी महाराज ने हर श्रावण मास में सवालक्ष पार्थिव शिवलिंग निर्माण करके रुद्राभिषेक करने का संकल्प 2008 में 12 साले के लिए किया था। आज संकल्प पुरा होने के बावजूद भी पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्य हर साल श्रावण मास में चलता जा रहा है।

श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना करने का बहुत महत्व होता है इस माह में भगवान शिव के भक्त अलग अलग दान धर्म का कार्य करते रहते हैं। पवित्र श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन अर्चन करने से अधिक फल प्राप्त होना है। इस लिए नाशिक के पंचवटी क्षेत्र में क्षीत श्री कृष्णतीर्थ आश्रम में पिछले 15 वर्षा से महंत श्री 108 स्वामी रामतीर्थजी महाराज द्वारा इस अनुष्ठान को भक्तों की आस्था और भलाई के लिए ये कार्य़ किया जाताहै।

श्रावण मास के प्रथम दिन 17 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग निर्माण में लगने वाली मृतिका ( मिट्टी ) का पूजन करके इस अनुष्ठान की शुरुआत स्वामी श्री रामतीर्थजी महाराज, पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत श्री भक्तिचरणदास जी महाराज एवं अन्य संत महात्मा, ब्राह्मणों और महानुभावों की उपस्थिती में दीप प्रज्वलित करके की गयी।

मृतिका( मिट्टी )का पूजन करते स्वामी रामतीर्थजी महाराज और स्वामी भक्तिचरणदासजी महाराज और उपस्थित भक्तगण

दीप प्रज्ज्वलित करते स्वाम श्री रामतीर्थजी महाराज और स्वामी भक्तिचरणदासजी महाराज

Bharat News1
Author: Bharat News1

भारत न्यूज़ 1 चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

वेब पोर्टल चैनल:- https://bhartnews1.com
यूट्यूब चैनल:- https://www.youtube.com/@Bharatnews1-23
*टेलीग्राम चैनल :-*https://t.me/bhartnews1newschannel
व्हाट्सएप चैनल :- https://chat.whatsapp.com/IBZfYz989diHkQlutWcHjO
*फेसबुक पेज:-*https://www.facebook.com/profile.php?id=100095691483970&mibextid=ZbWKwL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Read More