भारत न्यूज 1 न्यूज चैनलका आज नाशिक के श्री कृष्ण तीर्थ आश्रम में महंत श्री 108 स्वामी रामतीर्थजी महाराज के शुभ हस्ते शुभारंभ हुआ. इस प्रसंग को और लाभान्वित करने के लिए पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत श्री 108 स्वामी भक्तिचरणदासजी भी उपस्थित थे. न्यूज चैनल के शुभारंभ के कार्यक्रम में समाजके विभिन्न क्षेत्र के आगेवान भी हाजिर थे।